ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान लिरिक्स - Dhyanu Aur Ghode ko De Di Tune Jiwan Dan Lyrics
ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान लिरिक्स
माँ ज्वाला तेरी दैवी शक्ति
नमन करू शीश नमाया
मान भक्तो का बढाया है रे
मान भक्तो का बढाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
हिमाचल प्रदेश में एक जिला कांगड़ा है
सिद्धपीठो में स्थान सबसे बड़ा है
अरे जो भी जाए खाली ना आये
पाए नित वरदान
सभी पर उसकी छाया है रे
सभी पर उसकी छाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
नगरकोट का था ओ पुजारी
और माँ ज्वाला पूजा की कर ली तैयारी
अरे भक्तो का जत्था बहुत बड़ा था
पूरा एक हजार
चला दिल्ली तक आया है रे
चला दिल्ली तक आया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
अखबर ने पूछा कौन हो और कहा जाते हो भाई
और इतने लोगो की भीड़ तुम्हरे संग है आई
ध्यानु बोला मै सेवक माता ज्वाला का
ध्यान माता का आया है रे
ध्यान माता का आया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
इतना कह अखबर ने शम्शीर उठाई
और एक झटके में घोड़े की गर्दन अलग कर डाली
गर सत की देवी है तो जुडवा देना शीश
जिसे धरती पे गिराया है रे
जिसे धरती पे गिराया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
हे मातेश्वरी अंतर्यामी घटघट तू वासी है
और ले रहा अखबर परीक्षा इसलिए मन उदासी है
है कठिन परीक्षा आज तु माता रखना मेरी लाज
कसम मैंने भी खाया है रे
कसम मैंने भी खाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
खुश होकर प्रकट हुयी माँ साक्षात् भवानी ज्वाला
और शीश जोड़कर उसने ध्यानु को जिन्दा कर डाला
अरे तू जिन्दा तेरा घोडा जिन्दा मांग मांग वरदान
तेरे जो मन में भाया है रे
तेरे जो मन में भाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
घोड़े को जिन्दा देखकर बारी बारी मन घबराये
और दौड़कर अखबर को सारा करिश्मा बतलाये
सुनकर सारा हल हुआ अखबर ही अब बेहाल
बहुत मन में घबराया है रे
बहुत मन में घबराया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
सवा मन सोने का छत्र अखबर ने कांधे पर डारा
नंगे पैर पग पैदल पंहुचा बेचारा
छत्र चढ़ाने से पहले ओ हो गया चकना चूर
मान अखबर का घटाया हाउ रे
मान अखबर का घटाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
माँ ज्वाला तेरी दैवी शक्ति
नमन करू शीश नमाया
मान भक्तो का बढाया है रे
मान भक्तो का बढाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी
तूने जीवन दान
मान अखबर का घटाया है
ध्यानु और घोड़े को दे दी तूने जीवन दान मान अखबर का घटाया है भजन लिरिक्स
dhyanu aur Ghode Ko De Di Tune Jiwan Daan Maan Akhabar ka Ghataya Hai
Navratri special mata Rani new bhakti video song with Bhajan Lyrics Hindi
Singer - Shahnaza Akhtar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें